Registration Form

Session 2024-2025

Applicant's Information:


Applicant's Contact Details for Correspondence :
Educational Qualifications Details:
Name of Examination/Degree Name of Board/University Year of Passing Marks Obtained/Total Marks Percentage Marksheet Max 2 Mb - (JPG / PDF)
Secondary
Sr. Secondary
Graduation Stream
Any Other

*Required attachments for LL.B.
1. Secondary Marksheet
2. Sr. Secondary Marksheet
3. Graduation Marksheet

*Required attachments for B.A. LL.B.
1. Secondary Marksheet
2. Sr. Secondary Marksheet

आवेदक द्वारा घोषणा
1. मैंने प्रवेश नीति व नियमों का अध्ययन कर लिया है तथा ये मुझे स्वीकार्य है। मैं महाविद्यालय के समस्त नियमों का पालन करूंगा/करूँगी महाविद्यालय की सम्पति को क्षति नहीं पहुंचाऊंगा / पहुचाऊँगी ।
2. मैं अनुशासनहीनता के दायरे में आने वाले आचरण नियमों के खिलाफ किसी भी गतिविधि में लिप्त नहीं रहूंगा/रहूंगी ।
3. मैं किसी भी स्तर पर रैंगिंग में शामिल नहीं रहूंगा/रहूंगी, अगर मेरे संज्ञान में रैगिंग से संबन्धित कोई बात आती है तो मैं इसकी जानकारी संबन्धित अधिकारी को दूंगा/दूंगी तथा जॉच में पूरी तरह से सहयोग करूंगा/करूंगी ।
4. वर्तमान में, मैं किसी भी अन्य महाविद्यालय/विश्वविद्यालय का नियमित छात्र/छात्रा नहीं हॅू न ही किसी डिग्री के लिए अग्रणी परीक्षा में बैठने जा रहा/रही हॅू। उक्त डिग्री के समानान्तर अन्य किसी भी कोर्स मे अध्ययनरत नहीं हूँ/रहूँगा/रहूँगी ।
5. मेरे विरुद्ध किसी भी न्यायालय/पुलिस थाने में न तो कोई वाद/परिवाद लंबित है और न ही मुझे किसी आपराधिक मामले में दोषी घोषित किया गया है ।
6. मैं महाविद्यालय में नियमित रूप से अध्ययन करूंगा/करूँगी में किसी भी राजकीय/निजी सेवा में वर्तमान में कार्यरत नहीं हूँ ।
7. मैं राजकीय/निजी सेवा में कार्यरत हूँ तथा मैने नियोक्ता का अनापत्ति प्रमाण पत्र प्राप्त कर लिया है व प्रवेश फॉर्म के साथ प्रस्तुत कर दिया है ।
8. मैं सत्रपर्यत किसी सरकारी/अर्द्धसरकारी या निजी संस्था में वैतनिक/संविदा कार्य नहीं करूंगा / करूंगी ।
9. मैं यह सुनिश्चित करता/करती हॅू कि मैं कक्षा में नियमित रूप से उपस्थित रहूंगा/रहूंगी और किसी भी परिस्थिति कम से कम 75 प्रतिशत उपस्थिति को पूरा करूंगा/करूंगी, मेरा उपस्थिति न्यून होने की स्थिति में मेरे विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जा सकती है ।
10. मुझे यह ज्ञान है कि यह आवेदन मेरे द्वारा चुने गए पाठ्यक्रम की सम्पूर्ण अवधि हेतु किया जा रहा है। प्रवेश पाने की स्थिति में मैं आगामी वर्षों में प्रवेश निगमों के अनुसार निर्धारित तिथि से पूर्व ही शुल्क जमा करवाता रहूंगा/ रहूगी तथा ऐसा न करने पर महाविद्यालय प्रशासन मेरे विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही करने को अधिकृत होगा। यदि मुझे पूर्व कक्षा की परीक्षा में विश्वविद्यालय द्वारा अनुतीर्ण घोषित किया जाता है तो महाविद्यालय मेरा प्रवेश निरस्त करने हेतु अधिकृत होगा तथा मैं अगली कक्षा में दिए गए अस्थाई प्रवेश के संबन्ध में किसी प्रकार का दावा / वाद नहीं करूंगा / करूंगी ।
11. मैं महाविद्यालय परिसर के भीतर किसी भी प्रकार के तम्बाकू उत्पादों, शराब या मन प्रभावी पदार्थों का सेवन नहीं करूंगा/करूंगी ।
12. मैं किसी भी प्रकार के गंभीर/संक्रामक रोग या किसी मनोरोग/ मनोवैज्ञानिक विकार से पीड़ित नहीं हूँ ।


उक्त प्रार्थना पत्र में दी गयी जानकारी मेरी जानकारी में सत्य है। विश्वविद्यालय/कॉलेज द्वारा यदि कोई जानकारी असत्य पायी जाती है, तो विश्विद्यालय/कॉलेज मेरा नामांकन निरस्त कर सकता है और मैं फीस वापसी का दावा या अदालत में कोई चुनौती प्रस्तुत नहीं करूंगा/करूंगी ।